आपदा पीड़ित किसानों से मिले झारखंड के सीएम रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गोड्डा में आपदा पीड़ित किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आपदा पीड़ित किसानों ने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से किसानों को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति की जाएगी।

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2015 12:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2015 02:12 PM (IST)
आपदा पीड़ित किसानों से मिले झारखंड के सीएम रघुवर दास

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को गोड्डा में आपदा पीड़ित किसानों से मुलाकात की। इस दौरान आपदा पीड़ित किसानों ने सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से किसानों को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति की जाएगी।

गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा की वजह से लोगों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश और तेज हवा ने किसानों को खून के आंसू रोने के लिए मजबूर कर दिया है। फसलें तबाह होने से किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में वह अब कैसे गुजर-बसर करें। किसानों को अब सरकार से ही एकमात्र आस है कि वह उनकी कुछ मदद करे।

पढ़ेंः त्रासदी के जख्म से कराहती बाढ़ पीड़ितों की आबादी

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार गंभीर

chat bot
आपका साथी