छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, लाकडाउन ही होगा अंतिम विकल्प

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि अधिकारियों को कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए आगे के निर्णय लेने से पहले सभी विभागों व्यापार क्षेत्र उद्योग संघों और अन्य संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 06:33 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के सीएम बोले, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, लाकडाउन ही होगा अंतिम विकल्प
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका (फाइल फोटो)

रायपुर, पीटीआइ। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में कोरोना के रिकार्ड नए मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसा लगता है कि संक्रमण की तीसरी लहर आ रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतिबंधों और उपायों को लागू करने के बाद ही लाकडाउन हमारा अंतिम विकल्प होगा।

साथ ही उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों से जांच बढ़ाने और प्रमुख सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। सीएम ने भीड़भाड़ को रोकें जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिलों को सतर्क रहना चाहिए। दैनिक परीक्षणों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए और अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए।

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बघेल ने कहा कि अधिकारियों को कोरोना के प्रकोप से निपटने के लिए आगे के निर्णय लेने से पहले सभी विभागों, व्यापार क्षेत्र, उद्योग संघों और अन्य संगठनों के साथ समन्वय करने के लिए कहा गया है।

सीएम ने कहा कि तीसरी लहर पहली और दूसरी से अलग और कम खतरनाक लगती है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी क्योंकि संक्रमण दिल्ली, मुंबई समेत कई अन्य शहरों में तेजी से फैल रहा है।

अंतिम चरण में बढ़ेंगे लाकडाउन की ओर: सीएम बघेल

लाकडाउन के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह अंतिम विकल्प होगा। अभी तक हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर कोरोना टेस्टिंग के साथ-साथ क्वारंटाइन और आइसोलेशन का पालन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यदि इस तरह के प्रयासों के बाद भी मामले बढ़ते रहते हैं, तो अंतिम चरण में हम लाकडाउन की ओर बढ़ेंगे।

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 290 नए मामले पाए गए हैं। राज्य में अभी कोरोना के 1,273 सक्रिय मामले हैं। छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के चलते 13,601 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,08,756 है।

chat bot
आपका साथी