शत प्रतिशत रहा ईवीएम और वीवीपैट स्लिप के मतों का मिलान

गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर ईवीएम के मतों और वीवीपैट स्लिपों के मतों का मिलान शत प्रतिशत सही पाया गया।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 19 Dec 2017 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 19 Dec 2017 10:23 AM (IST)
शत प्रतिशत रहा ईवीएम और वीवीपैट स्लिप के मतों का मिलान
शत प्रतिशत रहा ईवीएम और वीवीपैट स्लिप के मतों का मिलान

नई दिल्ली, प्रेट्र। गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मतों और उनकी पेपर ट्रेल स्लिपों के मतों का मिलान शत प्रतिशत सही पाया गया। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग ने कहा था कि वह गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अचानक चुने गए एक-एक बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट स्लिपों के मतों का मिलान करेगा।

उक्त अधिकारी ने बताया कि मतों के मिलान के लिए मतदान बूथों के चुनाव का फैसला ड्रा के जरिये किया गया और इस दौरान सभी प्रत्याशी या उनके एजेंट भी उपस्थित थे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी बीबी स्वैन ने बताया कि यह पूरी कवायद लोगों का विश्वास कायम रखने के लिए थी।

यह भी पढें: मोदी के गुजरात में धराशायी हुई केजरीवाल की AAP

chat bot
आपका साथी