भारत के सीमा सुरक्षा बल का 51वां स्‍थापना दिवस आज

भारत का सीमा सुरक्षा बल आज 51वां स्‍थापना दिवस मना रहा है।

By Monika minalEdited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 12:14 PM (IST)
भारत के सीमा सुरक्षा बल का 51वां स्‍थापना दिवस आज

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल का आज 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दलों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। बीएसएफ के इस रेजिंग डे कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

इस अवसर पर पूरा देश सैन्य बल को शुभकामनाएं दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को शुभकामनाएं दी हैं। सीआरपीएफ ने भी बीएसएफ को रक्षा की पहली दीवार बताते हुए बधाई दी।

Greetings to all @BSF_India personnel on their Raising Day. BSF has an exemplary legacy of courage & vital role in keeping our borders safe.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2016

Celebration of 51st #BSFRaisingDay starts. Contingents display a magnificent sense of pride while they parade @IPS_Association @HMOIndia pic.twitter.com/9xuLc6NYS7

— BSF (@BSF_India) December 1, 2016

CRPF conveys it's best wishes to @BSF_India, India's first line of defence on their 51st Anniversary.

— CRPF (@crpfindia) December 1, 2016

सुरक्षा बल के डीआईजी यशवंत सिंह कहते हैं कि बीएसएफ 51वां स्थापना दिवस मना रहा है। हमें गर्व है कि ‌बीएसएफ ने हर जिम्मेदारी को तत्परता से निभाया है। आगे भी बीएसएफ और अधिक तत्परता से अपना फर्ज निभाती रहेगी। बीएसएफ के 51वें स्थापना दिवस पर देश भर में बीएसएफ मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर 1965 में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य देश की रक्षा करना है जिसके तहत भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। देश की रक्षा के लिए बीएसएफ की 188 बटालियन है और यह 6,385.36 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है।

भारत के हर प्रान्त से आये बहादुरों का दल। हम हैं सीमा सुरक्षा बल।@BSF_India theme song: https://t.co/GZLikybDDH@ITBP_official @KirenRijiju

— BSF (@BSF_India) December 1, 2016

बीएसएफ का उत्साह बढ़ाने सीमा पर पहुंचे नाना पाटेकर, देखें तस्वीरें

तस्वीरें: बीएसएफ के बेस कैंप पहुंचे अक्षय कुमार ने सैनिकों को बताया रियल हीरो

chat bot
आपका साथी