नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, देर रात आर एस पुरा-रजौरी में की फायरिंग

देर रात उसने आर एस पुरा, रजौरी में जबरदस्त फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:18 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 11:37 AM (IST)
नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, देर रात आर एस पुरा-रजौरी में की फायरिंग

श्रीनगर,एएनआई । भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। देर रात उसने आर एस पुरा, रजौरी में जबरदस्त फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया।

पाकिस्तान रेंजर्स ने आज रात जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी करते हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन किया । जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘‘पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से आरएस पुरा में अब्दुलियान गांव में छोटे हथियारों से गोलीबारी की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि लोगों से कहा गया है वे घरों के भीतर रहें तथा अब तक इलाके में कोई राहत शिविर नहीं बनाया गया है। हालात पर अगले 18 घंटे तक नजर रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी