CBSE 10th रिजल्‍ट: एक बार फिर लड़कों पर भारी पड़ी लड‍़कियां

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को जारी 10वीं के नतीजों में दस का दम खूब दिखा। टॉपर्स की पहचान माने जाने वाले 10 सीजीपीए (क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बीते साल के मुकाबले इस बार 76,900 से बढ़कर 94,474 पहुंच गई। पास

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Thu, 28 May 2015 10:04 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2015 08:16 PM (IST)
CBSE 10th रिजल्‍ट: एक बार फिर लड़कों पर भारी पड़ी लड‍़कियां

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार को जारी 10वीं के नतीजों में दस का दम खूब दिखा। टॉपर्स की पहचान माने जाने वाले 10 सीजीपीए (क्यूमिलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बीते साल के मुकाबले इस बार 76,900 से बढ़कर 94,474 पहुंच गई। पास होने में भले ही लड़कियां आगे रही हों, लेकिन टॉपर्स की सूची में लड़कों ने इस साल भी अपनी बढ़त बनाए रखी। इस बार 49,392 लड़कों को और 45,082 लड़कियों को 10 सीजीपीए मिला है।

पंचकुला अव्वल, दिल्ली को सातवां स्थान

10 सीजीपीए पाने वालों के स्तर पर यदि रीजन को देखें तो इस बार पंचकुला ने चेन्नई व पटना से बाजी मार ली है। पंचकुला रीजन में 15,479 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए मिला है। दूसरे नंबर पर चेन्नई रीजन में 15,471 छात्रों को और तीसरे नंबर पर पटना रीजन में 13,775 विद्यार्थियों को यह उपलब्धि हासिल हुई है। दिल्ली की बात करें तो यह सातवें स्थान पर रहा। इस रीजन से 8,026 छात्रों ने यह सफलता प्राप्त की है। 1702 छात्रों के साथ गुवाहटी अंतिम पायदान पर रहा।

निजी स्कूलों ने मारी बाजी

दस सीजीपीए पाने वाले स्कूलों की श्रेणी में 84,124 छात्रों के साथ निजी स्कूलों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। इसके बाद 7,470 छात्रों के साथ केंद्रीय विद्यालय दूसरे पायदान पर, 2,225 छात्रों के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय तीसरे नंबर पर, 606 छात्रों के साथ सरकारी स्कूल चौथे नंबर पर, 42 छात्रों के साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल पांचवें और सात छात्रों के साथ सेंट्रल तिब्बत स्कूल अंतिम स्थान पर रहे हैं।

रिजल्ट के लिए क्लिक करें-

chat bot
आपका साथी