अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः पूर्व वायुसेनाध्यक्ष से पूछताछ, हो सकते हैं गिरफ्तार

हेलीकाप्टर खरीद घोटाले में इटली की अदालत के फैसले के बाद सीबीआइ ने पहली बार तत्कालीन वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से पूछताछ की है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 02 May 2016 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 09:40 PM (IST)
अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः पूर्व वायुसेनाध्यक्ष से पूछताछ, हो सकते हैं गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो । हेलीकाप्टर खरीद घोटाले में इटली की अदालत के फैसले के बाद सीबीआइ ने पहली बार तत्कालीन वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी से पूछताछ की है। त्यागी से पूछताछ बुधवार को भी जारी रहेगी। सीबीआइ उनसे इसके पहले भी 2013 में पूछताछ कर चुकी है। लेकिन इस बार वह त्यागी की गिरफ्तारी की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने भी त्यागी को गुरूवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है।

यदि इस बीच सीबीआइ उन्हें गिरफ्तार लेगी तो ईडी बाद में उनसे पूछताछ करेगा। सीबीआइ के समन पर त्यागी सुबह ही पूछताछ के लिए एजेंसी के मुख्यालय में पहुंच गए। शाम को उन्हें जाने तो दिया गया, लेकिन मंगलवार को भी उन्हें हाजिर होने को कहा गया है। सीबीआइ त्यागी से वीवीआइपी हेलीकाप्टर खरीद में लगे दलालों से मुलाकात के बारे में पूछताछ की। त्यागी पर एक दलाल गुइडो हशके के कई बार मुलाकात का आरोप है। इसके साथ ही इटली दौरे के दौरान त्यागी ने हेलीकाप्टर बनाने वाली मूल कंपनी फिनमैकेनिका से मेजबानी भी कबूल की थी।

सीबीआइ त्यागी से इन मुलाकातों के प्रयोजन के बारे में जानना चाहती है। वैसे तो त्यागी इन मुलाकातों से ही इनकार कर रहे हैं। लेकिन इटली की अदालत ने अपने फैसले में सबूतों और गवाहों के बयान के आधार इन मुलाकातों को सही बताया है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इटली की अदालत के फैसले से साबित हो गया है कि एसपी त्यागी न सिर्फ अपने भाइयों की मदद से फिनमैकेनिका कंपनी के दलालों से मुलाकात की, बल्कि उसे लाभ पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर के तय मापदंडों में फेरबदल करने में भी मदद की। इस मामले सीबीआइ ने एसपी त्यागी के तीनों भाइयों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके साथ ही दलाली की रकम भारत में लाने में मदद करने वाले गौतम खेतान को भी समन किया गया है। इसके पहले शनिवार को सीबीआइ ने तत्कालीन उप वायुसेनाध्यक्ष जेएस गुजराल से पूछताछ कर चुकी है।

बुधवार को संसद में अगस्ता पर बयान देंगे पर्रिकर

chat bot
आपका साथी