बैंकों को 1,285 करोड़ का चूना लगाने पर हैदराबाद की कंपनी पर सीबीआइ केस

आरोप के मुताबिक परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान कंपनी धोखाधड़ी पूर्ण कारोबार में लिप्त हो गई और कई संदिग्ध लेनदेन किए। 31 दिसंबर 2015 तक कंपनी का लोन अकाउंट गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) में तब्दील हो गया था जिस पर करीब 1285.45 करोड़ रुपये बकाया थे।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:22 PM (IST)
बैंकों को 1,285 करोड़ का चूना लगाने पर हैदराबाद की कंपनी पर सीबीआइ केस
हैदराबाद और दिल्ली समेत चार स्थानों पर ली गई थी तलाशी

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को कहा कि उसने हैदराबाद स्थित एक निजी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी पर बैंकों को 1,285.45 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है।

जांच एजेंसी के मुताबिक, 'केंद्रीय जांच ब्यूरो ने हैदराबाद स्थित एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों, अज्ञात नौकरशाहों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप लगाया गया था कि कथित निजी कंपनी ने अपने निदेशकों के जरिये 2009 से 2015 के बीच हैदराबाद स्थित बैंक आफ बड़ौदा के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के तहत 678.89 करोड़ रुपये का टर्म लोन और 50 करोड़ रुपये एनएफबीएल (नान फंड बेस्ड लेंडिंग) के तौर पर लिए थे।'

आरोप के मुताबिक, परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान कंपनी धोखाधड़ी पूर्ण कारोबार में लिप्त हो गई और कई संदिग्ध लेनदेन किए। 31 दिसंबर, 2015 तक कंपनी का लोन अकाउंट गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) में तब्दील हो गया था जिस पर करीब 1,285.45 करोड़ रुपये बकाया थे। आरोपितों के हैदराबाद और दिल्ली समेत चार स्थानों पर परिसरों की तलाशी ली गई थी जहां से कई दस्तावेज बरामद हुए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी