कैबिनेट ने दी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी

स्कीम के तहत बीमा कंपनी एलआईसी 10 वर्ष के लिए 8 फीसदी गारंटेड रिटर्न मुहैया कराएगी।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 05:27 PM (IST)
कैबिनेट ने दी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी
कैबिनेट ने दी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी

नई दिल्ली,आएइनएस। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना को मंजूरी दे दी है। ये योजनाा वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के प्रयासों का एक भाग है। इस स्कीम के तहत बीमा कंपनी एलआईसी 10 वर्ष के लिए 8 फीसदी गारंटेड रिटर्न मुहैया कराएगी।

वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि यह स्कीम 10 वर्ष के लिए 8 फीसदी गारंटेड रिटर्न के आधार पर एश्योर्ड पेंशन मुहैया कराएगी। इस स्कीम में मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन लेने का विकल्प होगा।स्कीम मौजूदा वित्त वर्ष में यह स्कीम लाइफ इन्योंशरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लागू करेगी।

यह भी पढ़ें: रेलवे में खाली पड़े हैं सेफ्टी के करीब 1.42 लाख पद, कहां से होगी सुरक्षा

यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने के लिए है। इसके अलावा यह स्कीम 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अनिश्चित मार्केट कंडीशन की वजह से इंटरेस्ट रेट में गिरावट के खिलाफ भी कवर देगी।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट की सहमति से किसानों के फसली ऋण चुकाने की मियाद बढ़ी

सब्सिडी स्कीम के तहत एलआईसी को जो रिटर्न मिलेगा और 8 फीसदी एश्योर्ड रिटर्न के बीच जो अंतर होगा उसकी भरपाई के लिए सरकार सालाना सब्सिडी देगी। सीनियर सिटीजंस स्कीम लॉन्च होने की डेट से अगले एक साल तक सब्सक्राइब कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी