चोरों से घर बचाने के लिए रोज रात को तैरकर जाते हैं

कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के घरों को भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं। श्रीनगर के कई परिवार राहत शिविरों में रह रहे हैं और उनके सूने घरों में चोर हाथ साफ कर रहे हैं। पिछले दिनों सूने घरों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में अपने घर को चोरों से बचाने के लिए गोजी बाग इलाके में रहने वाले गुलजार अहमद रोज र

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:27 PM (IST)
चोरों से घर बचाने के लिए रोज रात को तैरकर जाते हैं

श्रीनगर। कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के घरों को भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं। श्रीनगर के कई परिवार राहत शिविरों में रह रहे हैं और उनके सूने घरों में चोर हाथ साफ कर रहे हैं। पिछले दिनों सूने घरों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में अपने घर को चोरों से बचाने के लिए गोजी बाग इलाके में रहने वाले गुलजार अहमद रोज रात तैरकर अपने घर जाते हैं। बाढ़ में अपने घर की कुछ मंजिलें डूबने के बाद गुलजार का चार सदस्यीय परिवार राहत शिविर में रह रहा है। दिन में वे परिवार के साथ शिविर में रहते हैं और रात में तैरकर घर जाते हैं, ताकि खून-पसीने की कमाई की रक्षा की जा सके। श्रीनगर में सात सितंबर को बाढ़ का पानी घुसने के बाद कई लोगों ने चोरी के डर से घर नहीं छोड़े थे। वहां कानून-व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई थी।

पढ़ें: कश्मीर आपदा: मिट गए जिंदगी के निशान

पढ़ें: मदद के लिए उमर ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया

chat bot
आपका साथी