दशहरा उत्सव में पहुंचे BSP विधायक ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

कार्यक्रम में पहुंचे कर्नाटक के इकलौते बीएसपी विधायक एन.महेश अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 08 Oct 2019 09:18 AM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 09:42 AM (IST)
दशहरा उत्सव में पहुंचे BSP विधायक ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
दशहरा उत्सव में पहुंचे BSP विधायक ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

बेंगलुरु, एएनआइ। देशभर में दशहरे की धूम मची है। इस मौके पर देश के कोने-कोने में सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक के चामराजनगर जिले के कोलेगल में जर्मिन में भी दशहरा कार्यक्रम की का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कर्नाटक के इकलौते बीएसपी विधायक एन.महेश अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया। विधायक के डांस का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान वह व्हाइट शर्ट और ब्लैक पजामे में नजर आए।

सहयोगी ने भी किया जमकर डांस

अपने समर्थकों और स्थानीय लोगों से घिरे बसपा विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ उत्साह और उमंग के साथ पारंपरिक ढोल की थाप पर नृत्य किया। सभी काफी खुश नजर आए। कर्नाटक का दशहरा उत्सव देश के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक है, जो हर साल आयोजित किया गया है। दशहरा जिसे नवरात्रि और विजयादशमी के नाम से जाना जाता है, जो सभी 9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के अंत के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

कर्नाटक की सांस्कृतिक राजधानी मैसूर आज दशहरा के अवसर पर अपनी पारंपरिक 'जंबो सावरी' (हाथी) जुलूस प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। हाथी के भव्य जुलूस को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जो मैसूरु पैलेस के सामने नंदिद्वाजा पूजा करने के लिए तैयार हैं।

देशभर में मनाया जा रहा दशहरा

मंगलवार को देश भर में दशहरा मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है।

यह भी पढ़ें:  Air Force Day: पीएम मोदी ने सेना के जवानों और उनके परिवार के लिए आभार व्यक्त किया

यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के मौके पर अपने प्रियजनों को ऐसे करें विश

यह भी पढ़ें: Indian air force day 2019: तीनों सेनाओं प्रमुखों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

chat bot
आपका साथी