प्रोफेसर ने कोलकाता की सड़कों पर लगवाए पोस्टर,गुम हो गई है 'बमबम'

अपनी पालतू बिल्ली को खोने से व्यथित महानगर के एक कॉलेज प्रोफेसर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ रखी है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 12:39 PM (IST)
प्रोफेसर ने कोलकाता की सड़कों पर लगवाए पोस्टर,गुम हो गई है 'बमबम'
प्रोफेसर ने कोलकाता की सड़कों पर लगवाए पोस्टर,गुम हो गई है 'बमबम'

कोलकाता [जागरण संवाददाता]। अपनी पालतू बिल्ली को खोने से व्यथित महानगर के एक कॉलेज प्रोफेसर ने इन दिनों सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ रखी है। इतना ही नहीं बिल्ली को दोबारा पाने की चाहत में उन्होंने दक्षिण कोलकाता की सड़कों पर सैकड़ों पोस्टर लगाए हैं।

दरअसल, कोलकाता के एक कॉलेज में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर कलोल रॉय की बिल्ली बीते दो जून से ही खो गई है। प्रोफेसर साहब की सारी कवायद अपनी 10 वर्षीय पालतू बिल्ली जिसका नाम बमबम है उसको ढूंढ़ने को लेकर है।

इसे लेकर उन्होंने बालीगंज क्षेत्र में चित्रमय पोस्टर लगाया है जिस पर पालतू बिल्ली के बच्चे का विवरण उल्लेखित है। इतना ही नहीं बमबम का पता लगाने वाले को पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।

प्रोफेसर कलोल रॉय कहते हैं कि हमारी जिंदगी बमबम के ईर्द-गिर्द घूमती है, जब से वह खोई है मेरी मां बीमार पड़ गई है और मेरा मन भी काम में नहीं लग रहा। हमारी बिल्ली को उसके चेहरे और आंखों की चमक के सहारे अंधेरे में भी पहचाना जा सकता है।

chat bot
आपका साथी