लोया मौत मामले में BLA ने हाईकोर्ट जज के बयान पर जताया संदेह

जज लोया मौत मामले में बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट जज के बयान पर संदेह जताया है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 07:48 AM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 07:48 AM (IST)
लोया मौत मामले में BLA ने हाईकोर्ट जज के बयान पर जताया संदेह
लोया मौत मामले में BLA ने हाईकोर्ट जज के बयान पर जताया संदेह

नई दिल्ली (प्रेट्र)। बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन (बीएलए) ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व में दिए एक आदेश को सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड पर दर्ज कराया। 2014 के इस आदेश में शीर्ष भाजपा नेता के खिलाफ आपराधिक मामले में सेटलमेंट करने का आदेश दिया गया था। इस आदेश को सुनाने वाले एक जज ने भी बीएच लोया की मौत मामले में बयान दर्ज कराया था।

बीएलए की ओर से पेश वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविल्कर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने 23 दिसंबर, 2014 को देवेंद्र गंगाधर फडणवीस के खिलाफ मुकदमा खत्म करने का आदेश दिया था। यह फैसला जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस वीएम देशपांडे की पीठ ने सुनाया था।

देवेंद्र फडणवीस इस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं। राजनीतिक जुड़ाव का आरोप लगाते हुए दुष्यंत दवे ने कहा, संबंधित जजों में से एक वह हैं जिन्होंने कहा था कि उस दिन वह विशेष सीबीआइ जज बीएच लोया के साथ थे और उनकी (जज लोया) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। इसके बाद सर्वोच्च अदालत ने मामले की सुनवाई 16 मार्च तक के लिए टाल दी।

chat bot
आपका साथी