समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को भाजपा ने बताया सियासी ड्रामा

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वो सपा और उससे पहले बसपा के शासन के दौरान हुए घोटालों की जांच कराएंगे।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 03:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 04:21 PM (IST)
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को भाजपा ने बताया सियासी ड्रामा

नई दिल्ली, पीटीआई। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान को भाजपा ने ड्रामा करार देते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी इस ड्रामे के जरिए मीडिया और लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है और इसी बहाने सीएम अखिलेश यादव की नाकामियों को भी दबाना चाहती है।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा हाईकोर्ट के एक आर्डर को कोट करते हुए कहा कि राज्य की हालत खराब होती जा रही है मगर सपा और बसपा और उनके करीबियों की संपत्ति बढ़ती जा रही है।

उन्होंने ये भी कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वो सपा और उससे पहले बसपा के शासन के दौरान हुए घोटालों की जांच कराएंगे। श्रीकांत ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है और अब इसी नाकामी को छिपाने के लिए सपा ये ड्रामा कर रही है।

पढ़ें- भाजपा के लिए वरदात साबित होगी सपा की अंदरूनी कलह: केसी त्यागी

chat bot
आपका साथी