गोवा में भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव का पर्चा भरा

तेंदुलकर और नाइक ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र राज्य विधानसभा सचिव एनबी सुबेदार को सौंप दिया।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Tue, 11 Jul 2017 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jul 2017 06:34 PM (IST)
गोवा में भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव का पर्चा भरा
गोवा में भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव का पर्चा भरा

पणजी, प्रेट्र : भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभी सांसद हैं। इस तटीय राज्य की राज्यसभा सीट के लिए 21 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।

तेंदुलकर और नाइक ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र राज्य विधानसभा सचिव एनबी सुबेदार को सौंप दिया। मंगलवार को नामजदगी का पर्चा भरने का अंतिम दिन था। मनोहर पर्रीकर सरकार में गठबंधन साझीदार गोवा फारवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और निर्दलीयों ने तेंदुलकर का समर्थन करने की घोषणा की है।

तेंदुलकर को अपनी पार्टी के 12 विधायकों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा गोवा फारवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन और तीन निर्दलीय विधायक भी उनका समर्थन करेंगे। 40 सदस्यों वाली विधानसभा में दो सीटें रिक्त हैं। इसके विपरीत नाइक को अपनी पार्टी के 16 और राकांपा के एक विधायक का समर्थन हासिल है।

यह भी पढ़ें: जानिए, कौन हैं गोपालकृष्‍ण गांधी जिन्‍हें विपक्ष ने बनाया उपराष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार

chat bot
आपका साथी