मर्दानी से महिला अपराध रोकने का गुर सीखेगी बिहार पुलिस

बिहार पुलिस के लिए यह एक नया और अनोखा अनुभव होगा। सूबे के पुलिस अधिकारी रील से रियल लाइफ की ओर देखेंगे और उसे अपने अंदर उतारने की कोशिश भी करेंगे। जी हां, बिहार पुलिस के हर अधिकारी हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फल्म मर्दानी से अपने इलाके में होने वाले महिला अपराध और मानव तस्करी पर अंकुश लगाने का तरीका सीखने जा रहे हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:54 AM (IST)
मर्दानी से महिला अपराध रोकने का गुर सीखेगी बिहार पुलिस

पटना। बिहार पुलिस के लिए यह एक नया और अनोखा अनुभव होगा। सूबे के पुलिस अधिकारी रील से रियल लाइफ की ओर देखेंगे और उसे अपने अंदर उतारने की कोशिश भी करेंगे। जी हां, बिहार पुलिस के हर अधिकारी हाल ही में रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फल्म मर्दानी से अपने इलाके में होने वाले महिला अपराध और मानव तस्करी पर अंकुश लगाने का तरीका सीखने जा रहे हैं।

राज्य के आइजी [कमजोर वर्ग] अरविंद पांडेय ने बिहार के सारे एसएसपी व एसपी को एक मेल जारी किया है जिसमें उन्होंने एसएसपी को अपने कनिष्ठ अधिकारियों के साथ मर्दानी देखने की सलाह दी है। उन्होंने मल्टीप्लेक्स का नाम भी अपने मेल में अंकित कर दिया जिससे पुलिसवालों को सिनेमाघर ढूंढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हो।

आइजी ने अपने निर्देश में लिखा है कि मानव व्यापार का अपराध एक विश्वव्यापी समस्या बन चुकी है। इसे रोकने के लिए प्रमुख एजेंसी पुलिस ही है। इस समय पटना के एक मल्टीप्लेक्स में मर्दानी फिल्म चल रही है। मेरी सलाह है कि पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अपने सहयोगियों के साथ इस फिल्म को देखने की योजना बनाएं। अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक भी पुलिस लाइन में इस फिल्म को दिखाने की व्यवस्था करें। फिल्म में एक महिला इंस्पेक्टर को मानव व्यापार के गिरोह को दक्षता से नष्ट करते दिखाया गया है। इसका अनुकरण थानाध्यक्षों को भी करना चाहिए। गौरतलब है कि मर्दानी में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं और मानव तस्करी और व्यापार को अपने बूते खत्म करती हैं।

जिंदगी के अंतिम पड़ाव में बेटों से हारी दंपति, जहर खा दी जान

केरल में होटलों को 15 दिनों में बार बंद करने की नोटिस

chat bot
आपका साथी