बिहार चुनाव तिथियों की घोषणा अगले कुछ दिनों में

हाईवोल्टेज बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इस हफ्ते के अंत तक या अगले सप्ताह की शुरुआत में कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है।

By Test1 Test1Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 09:54 PM (IST)
बिहार चुनाव तिथियों की घोषणा अगले कुछ दिनों में

नई दिल्ली। हाईवोल्टेज बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा इस हफ्ते के अंत तक या अगले सप्ताह की शुरुआत में कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है।

चुनाव कितने चरणों में कराया जाएगा इस बारे में सूत्रों का कहना है कि यह केंद्रीय सुरक्षाबलों की उपलब्धता के आधार पर तय होगा। आयोग का मानना है कि चूंकि सिर्फ बिहार में ही चुनाव होने हैं ऐसे में सुरक्षाबलों की उपलब्धता में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। बिहार में दस साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद नीतीश कुमार का लक्ष्य तीसरे कार्यकाल की तरफ है। इस बार उनकी पार्टी जदयू, राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। दूसरी ओर भाजपा अपने सहयोगी दलों लोजपा, रालोसपा और हम के साथ चुनावी रणक्षेत्र में उतरेगी।

परिवर्तन रैली में उमड़ा जनसैलाब, मोदी ने मांगा 25 साल का हिसाब

जाति उनका एजेंडा, विकास तो मुखौटा : नीतीश कुमार

परिवर्तन रैली : ट्विटर पर छाया जवां और जिंदादिल बिहार

chat bot
आपका साथी