राजनाथ 21 मई को बस्तारिया बटालियन को सीआरपीएफ में करेंगे शामिल

'बस्तारिया' बटालियन को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 21 मई को विधिवत रूप से सीआरपीएफ में शामिल करेंगे।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 08:39 PM (IST)
राजनाथ 21 मई को बस्तारिया बटालियन को सीआरपीएफ में करेंगे शामिल
राजनाथ 21 मई को बस्तारिया बटालियन को सीआरपीएफ में करेंगे शामिल
style="text-align: justify;">नई दिल्ली, प्रेट्र : पहली बार छत्तीसगढ़ के 543 आदिवासी युवाओं को शामिल कर तैयार की गई 'बस्तारिया' बटालियन को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 21 मई को विधिवत रूप से सीआरपीएफ में शामिल करेंगे। इस बटालियन में 189 महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों समेत बस्तारिया बटालियन की कुल संख्या 743 होगी।

राजनाथ सिंह सीआरपीएफ के अंबिकापुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में बटालियन की पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस युवा बटालियन को तुरंत ही सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात किया जाएगा। मालूम हो कि इस अनोखी बटालियन में अविभाजित बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिलों से ही युवाओं की भर्ती की गई है। इन युवाओं को जंगल युद्ध, हथियार चलाने, मानचित्र अध्ययन, पुलिस कानून और बिना शस्त्र लड़ाई का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

chat bot
आपका साथी