ओबामा का आगरा दौरा रद्द, नहीं कर पाएंगे ताज का दीदार

ओबामा की सुरक्षा की तमाम कसरतोंं के बाद भी शिल्प ग्राम से लेकर ताज तक बैटरी बस से जाने को सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जा रहा था। अमेरिकन एजेंसी अंतिम समय तक इस बात पर अड़ी हुई थीं कि ओबामा को उनकी बीस्ट कार से ही अंदर ले जाया जाये।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 11:14 AM (IST)
ओबामा का आगरा दौरा रद्द, नहीं कर पाएंगे ताज का दीदार

नई दिल्ली। तीन दिन की यात्रा पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द हो गया है। अंतिम समय में कार्यक्रम में आए बदलावों के तहत यह फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन और स्थानीय प्रशासन को इस सूचना से अवगत कराया गया है। ओबामा को भारत दौरे के अंतिम दिन, 27 जनवरी की शाम को आगरा जाना था।

दौरा रद्द होने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब जाने की वजह से यह परिवर्तन हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक ओबामा 27 जनवरी शाम के बजाय दोपहर को ही वापस अमेरिका लौट सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आगरा में सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और ओबामा की यात्रा को लेकर यातायात में भी कई बदलाव किए जा चुके थे।

पढ़ें - भारत में ओबामा चखेंगें इन खास व्यंजनों का जायका

भले ही ओबामा के ताजमहल आने का प्रोग्राम कैंसिल होने की वजह जाहिर तौर पर सऊदी अरब जाने को लेकर होना बताया जा रहा है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि ओबामा की सुरक्षा की तमाम कसरतोंं के बाद भी शिल्प ग्राम से लेकर ताज तक बैटरी बस से जाने को सबसे ज्यादा असुरक्षित माना जा रहा था। अमेरिकन एजेंसी अंतिम समय तक इस बात पर अड़ी हुई थीं कि ओबामा को उनकी बीस्ट कार से ही अंदर ले जाया जाये।

सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तय प्रोग्राम में ओबामा को लगभग 1 किमी. दूर तक यानि शिल्पग्राम से लेकर ताज तक खुली बैटरी बस में जाने पर ही अधिकारी अड़े हुए थे। उनका मानना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया जा सकता।

पढ़ें - खराब मौसम हुआ तो दिल्ली नहीं यहां उतरेगी ओबामा की फ्लाइट

अमरेकिन एजेंसी ने इस तरह से ओबामा को खुली बैटरी बस में ले जाने को सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से उल्लंघन करार दिया था। उनका कहना था कि ऐसा रिस्क वे किसी भी तरह से नहीं लेना चाहेंगे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में पेट्रोल और डीजल की गाड़ी नहीं जा सकती है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सऊदी अरब के किंग शाह अब्दुला का निधन हो गया था, जिसके बाद बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के नेताओं ने शोक जाहिर किया था।

पढ़ें - ऐसे होगा भारत दौरे पर ओबामा की नाक में दम

पढ़ें - ओबामा के भारत दौरे पर आतंकी हमले करने की तैयारी में पाक

पढ़ें - गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न, जानें क्या हैं तैयारियां

chat bot
आपका साथी