बदायूं कांड: कब्र के ऊपर अभी भी डेढ़ मीटर पानी

अटैना घाट पर दोनों किशोरियों की कब्र के ऊपर मंगलवार को भी करीब डेढ़ मीटर ऊंचाई तक पानी बहता रहा। इसके कारण उस स्थल की शटरिंग करने गई ब्रिज कॉर्पोरेशन और बाढ़ खंड की टीम को मायूसी ही हाथ लगी।

By Edited By: Publish:Wed, 06 Aug 2014 12:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Aug 2014 12:38 PM (IST)
बदायूं कांड: कब्र के ऊपर अभी भी डेढ़ मीटर पानी

बदायूं। अटैना घाट पर दोनों किशोरियों की कब्र के ऊपर मंगलवार को भी करीब डेढ़ मीटर ऊंचाई तक पानी बहता रहा। इसके कारण उस स्थल की शटरिंग करने गई ब्रिज कॉर्पोरेशन और बाढ़ खंड की टीम को मायूसी ही हाथ लगी। इधर, आज एम्स दिल्ली में होने वाली मेडिकल बोर्ड की बैठक में एक बार फिर दोबारा पोस्टमार्टम पर विचार होने की संभावना जताई जा रही है।

कटरा सआदतगंज में दो किशोरियों की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की जांच कर रही सीबीआइ ने इनके शवों का दोबारा पोस्टमार्टम करवाने का निर्णय लिया है। मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद 19 जुलाई को अटैना घाट से शवों को निकलवाने की कोशिश की गई, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने से काम रोकना पड़ा। तभी से बाढ़ खंड एवं ब्रिज कॉर्पोरेशन की मदद से सीबीआइ लगातार शवों को निकलवाने के लिए जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही है। ब्रिज कॉर्पोरेशन ने कब्रों को शटरिंग के जरिये सुरक्षित करने की योजना बनाई, लेकिन वह भी सफल नहीं हो सकी। मंगलवार को एक बार फिर सीबीआइ के साथ ब्रिज कॉर्पोरेशन व बाढ़ खंड के अधिकारी अटैना घाट पहुंचे, लेकिन कब्रों के ऊपर करीब डेढ़ मीटर पानी होने से शटरिंग का काम नहीं शुरू हो सका।

आज दिल्ली स्थित एम्स में फिर मेडिकल बोर्ड की बैठक है। इसमें शवों के पहले पोस्टमार्टम के अलावा वारदात के बाद तैयार किए गए घटना स्थल के वीडियो भी बोर्ड के सदस्य देखेंगे। इसके लिए सीबीआइ ने पुलिस की ओर से सौंपे गए वीडियो के अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से भी वीडियो हासिल किए है।

पढ़ें: बदायूं कांड: कब्र से शव निकाल पोस्टमार्टम का फैसला

पढ़ें: सीबीआई करेगी बदायूं दुष्कर्म व हत्याकांड की जांच

chat bot
आपका साथी