संयुक्त राष्ट्र को भेजी गई बाबरी से दादरी तक की रिपोर्ट : आजम

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बाबरी से लेकर दादरी तक की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को भेजी गई है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 02:34 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 02:48 AM (IST)
संयुक्त राष्ट्र को भेजी गई बाबरी से दादरी तक की रिपोर्ट : आजम

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बाबरी से लेकर दादरी तक की रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को भेजी गई है। विधायक संगीत सोम मांस खाते हैं या नहीं इसके लिए उनका डीएनए टेस्ट कराया जाए।

यहां सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आजम ने भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि साक्षी महाराज एक शिष्या के दुष्कर्म में शामिल हैं और साध्वी प्राची क्या बोलती हैं, इसको मुसलमान बखूबी जानते हैं। आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का दिल्ली जैसा हाल होगा। उन्होंने सूबे की सरकार की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात अच्छे हैं।

पढ़ेंः मंत्री पद की कुरबानी के लिये तैयार हूं : आजम

पढ़ेंः आजम खान को गिरफ्तार करने की मांग

chat bot
आपका साथी