सावधान, वंदे भारत उड़ानों के लिए ट्रैवल एजेंट को तय से ज्यादा किराया नहीं दें, सरकार की अपील

वंदे भारत मिशन की उड़ानों के लिए ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराने वाले कृपया ध्यान दें।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:53 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:53 AM (IST)
सावधान, वंदे भारत उड़ानों के लिए ट्रैवल एजेंट को तय से ज्यादा किराया नहीं दें, सरकार की अपील
सावधान, वंदे भारत उड़ानों के लिए ट्रैवल एजेंट को तय से ज्यादा किराया नहीं दें, सरकार की अपील

नई दिल्ली, प्रेट्र। नागर विमानन मंत्रालय ने यात्रियों से वंदे भारत मिशन के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ट्रैवल एजेंट की मदद से टिकट बुक कराते समय एयर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए निर्धारित किराए से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं करने को कहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से ही भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। लेकिन, विदेशों में फंसे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया छह मई से ही चार्टर्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रहा है। इस मिशन के तहत कुछ निजी कंपनियों के विमानों ने भी उड़ानें भरी हैं।

मंत्रालय ने ट्वीट किया है, 'वंदे भारत मिशन की उड़ानों के लिए ट्रैवल एजेंट के माध्यम से टिकट बुक कराने वाले, कृपया ध्यान दें। वे एयर इंडिया की वेबसाइट पर दिए गए किराए से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं करें। जिन यात्रियों को ट्रैवल एजेंट द्वारा ज्यादा राशि वसूले जाने की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वे जीएमएसएम एट एयरइंडिया डॉट इन पर लिख सकते हैं।' भारत ने अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के साथ 16 जुलाई को द्विपक्षीय एयर बबल बनाया था जिसके तहत इन देशों के विमान सीधे भारत के शहरों से परिचालन कर सकेंगे और एयर इंडिया को भी यही सुविधा मिलेगी।

सरकार ने बनाया उड़ानें शुरू करने का प्लान

कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनिया में लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह से भारत ने 23 मार्च को अपनी सभी अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानें बंद कर दी थीं। अब लगभग 4 माह के बाद ये उड़ानें दोबारा शुरू होने जा रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक भारत ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए द्विपक्षीय समझौता किया है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक समझौते के तहत फिलहाल 18 जुलाई से एक अगस्त के बीच एयर फ्रांस पेरिस से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगी। वहीं, अमेरिकी विमानन सेवा यूनाइटेड एयरलाइंस 17 से 31 जुलाई तक भारत और अमेरिका के बीच 18 उड़ानें संचालित करेग

chat bot
आपका साथी