केजरीवाल की पुलिस को चेतावनी, चुप नहीं बैठेगी सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीती रात दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ दिल्ली पुलिस के रवैये पर आपत्ति जताते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है। गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने गए दिल्ली के कानून मंत्री को पुलिस की बेरुखी का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने मंत्री सोमनाथ को सर्च करने के साथ-साथ मंत्री जी का सहयोग करने से भी मना कर दिया था। दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास

By Edited By: Publish:Thu, 16 Jan 2014 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2014 02:18 AM (IST)
केजरीवाल की पुलिस को चेतावनी, चुप नहीं बैठेगी सरकार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीती रात दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के साथ दिल्ली पुलिस के रवैये पर आपत्ति जताते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली की सुरक्षा अब भगवान भरोसे ही है। गौरतलब है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने गए दिल्ली के कानून मंत्री को पुलिस की बेरुखी का सामना करना पड़ा था। पुलिस ने मंत्री सोमनाथ को सर्च करने के साथ-साथ मंत्री जी का सहयोग करने से भी मना कर दिया था। दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी के साथ पुलिस की बेरुखी पर सवाल खड़ा करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चेतावनी भी दी है।

मंत्री राखी बिड़ला ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंत्री के साथ कानून का ऐसा रवैया है तो जनता के साथ कैसा होगा? ससुराल वालों द्वारा एक लड़की को जलाए जाने के बाद उसके खिलाफ कोई कारवाई न करने पर राखी ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता बहुत दुखी है और सरकार चुप नहीं बैठेगी।

पढ़ें: दिल्ली के कानून मंत्री की भी नहीं सुनती पुलिस!

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी