नोटबंदी के गलत बयान पर अरुण शौरी ट्विटर को भेजेंगे नोटिस

शौरी के अनुसार उन्होंने नोटबंदी पर किसी से ऐसी बात नहीं कही। उन्होंने ट्विटर को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 02:59 PM (IST)
नोटबंदी के गलत बयान पर अरुण शौरी ट्विटर को भेजेंगे नोटिस

नई दिल्ली, प्रेट्र। ट्विटर पर नोटबंदी के खिलाफ आए अपने बयान से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी खफा हैं। शौरी के अनुसार उन्होंने नोटबंदी पर किसी से ऐसी बात नहीं कही। उन्होंने ट्विटर को कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया है।

ट्विटर पर अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री के नोटबंदी के फैसले की निंदा की है और इसे एक गलत निर्णय करार दिया है। पूर्व मंत्री ने कहा, वह ट्विटर और फेसबुक से नहीं जुड़े हुए हैं। पता नहीं किसने उनके नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर यह गलतबयानी की है। उन्होंने इस सिलसिले में ट्विटर से कार्रवाई करने के लिए कहा है। वह ट्विटर को इस बाबत नोटिस भी भेजेंगे। वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे शौरी कई वर्षो से राजनीति से दूर हैं। वह सरकार के फैसलों पर भी आमतौर पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते हैं।

कांग्रेस को सरकार का जवाब, देश का नहीं बेईमानों का हुआ अपमान

chat bot
आपका साथी