जमानत के बाद बिग बॉस के घर लौटे अरमान

अभिनेता और 'बिग बॉस-7' के प्रतिभागी अरमान कोहली को मंगलवार थाने से ही जमानत मिल गई। अरमान को पचास हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतों पर रिहा किया गया है। जमानत मिलने के बाद अरमान बिग बॉस के घर लौट आए हैं। कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने उनके घर वापसी की पुष्टि की है। अरमान को सह प्रतिभागी एवं ब्रिटिश

By Edited By: Publish:Wed, 18 Dec 2013 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2013 01:36 AM (IST)
जमानत के बाद बिग बॉस के घर लौटे अरमान

मुंबई। अभिनेता और 'बिग बॉस-7' के प्रतिभागी अरमान कोहली को मंगलवार थाने से ही जमानत मिल गई। अरमान को पचास हजार रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के दो जमानतों पर रिहा किया गया है। जमानत मिलने के बाद अरमान बिग बॉस के घर लौट आए हैं। कलर्स चैनल के प्रवक्ता ने उनके घर वापसी की पुष्टि की है।

अरमान को सह प्रतिभागी एवं ब्रिटिश अभिनेत्री सोफिया हयात की शिकायत पर सोमवार देर रात बिग बॉस के घर से गिरफ्तार किया गया था। अरमान के वकील संजय वांडरे ने बताया कि उन्हें अदालत में पेश नहीं किया गया और दोपहर में थाने से जमानत मिल गई। उन्होंने बताया कि अरमान के पिता और भाई ने उनकी जमानत ली है। सोमवार देर रात गिरफ्तार किए गए अरमान को मंगलवार दोपहर तक लोनावाला थाने के लॉकअप में ही रखा गया।

पढ़े : .तो ये बढ़ाते हैं बिग बॉस की टीआरपी

ब्रिटिश गायिका व अभिनेत्री सोफिया ने पिछले सप्ताह शो बिग बॉस के अंदर अरमान के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सोफिया का आरोप था कि शो में दिए एक टास्क के दौरान अरमान ने उनके साथ घर के अन्य सदस्यों के सामने मारपीट की थी। सोफिया का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। अरमान 'विद्रोही', 'औलाद के दुश्मन' और 'जानी दुश्मन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी