ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार युवती दुबई से लापता, तलाश के लिए सुषमा से गुहार

युवती तीन दिन तक दुबई में बंधक बनी रही। इसके बाद उसे ओमान भेज दिया गया। ओमान में भी युवती को बंधक बनाकर रखा गया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 10 Nov 2017 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 10 Nov 2017 06:23 PM (IST)
ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार युवती दुबई से लापता, तलाश के लिए सुषमा से गुहार
ह्यूमन ट्रैफिकिंग की शिकार युवती दुबई से लापता, तलाश के लिए सुषमा से गुहार

नई दिल्ली, जेएनएन। नौकरी के नाम पर मानव तस्करी का शिकार हुई हैदराबाद की युवती के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि एक एजेंट ने नौकरी का अॉफर देकर युवती को दुबई भेज दिया। युवती तीन दिन तक दुबई में बंधक बनी रही। इसके बाद उसे ओमान भेज दिया गया। ओमान में भी युवती को बंधक बनाकर रखा गया। अब युवती ओमान में है या उसे कहीं और भेज दिया गया है, इस बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है।

She was locked in Dubai for 3 days. Then she was sent to Oman where the same happened. We don't know where she is now. We are being sent from one police officer to the other but nothing has happened yet. We appeal to EAM Sushma Swaraj to help her return to India: Sister pic.twitter.com/qjAL2ndskq

— ANI (@ANI) November 10, 2017

परिजनों ने पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है। पीड़िता की बहन ने बताया कि मामले में मदद के बजाय पुलिस अधिकारी उन्हें टहला रहे हैं। कहीं से मदद न मिलती देख परिजनों ने युवती के सुरक्षित घर वापसी के लिए सुषमा स्वराज से मदद की अपील की है।

Telangana: Girl from Hyderabad goes missing after she was allegedly trafficked to Dubai & later to Oman on pretext of job by an agent, family appeals EAM Sushma Swaraj to find her & help her return to India pic.twitter.com/q57YNpJFuy

— ANI (@ANI) November 10, 2017

सुषमा की मदद से घर लौटी रीना

तीन महीने पहले फर्जी ट्रैवेल एजेंटों ने नौकरी का झांसा देकर पंजाब के गढ़ी फहत खां की गुरबख्श कौर और उनकी बेटी रीना को मलेशिया भेजने की बजाय साऊदी अरब भेज दिया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद के बाद गुरबख्श कौर की कुछ दिन पहले घर वापसी हुई थी। लेकिन उनकी बेटी रीना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। विदेश मंत्री की तत्परता के चलते रीना भी आज शुक्रवार को अपने घर सकुशल लौट आई है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर रीना के घर वापसी की जानकारी दी है।

दैनिक जागरण की खबर पर CM और EAM ने लिया था एक्शन

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में दैनिक जागरण में छपी खबर को टैग कर सुषमा स्‍वराज को ट्वीट कर दाेनों की मदद के लिए अनुरोध किया था। दैनिक जागरण में यह खबर प्रकाशित होने के बाद कैप्टन ने इसकी क्लिपिंग के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था। उन्होंने सुषमा को लिखा था कि वह इस मामले को देखकर मां-बेटी को न्याय दिलाएं। मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट में लिखा था, 'सुषमा स्‍वराज जी कृपया इस मामले को देखें। नवां शहर की ये दाेनों मां-बेटी सऊदी अरब में मुसीबत में हैं। आपसे अनुरोध है कि इनकी तत्‍काल मदद करें।'

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट।

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने तुरंत संज्ञान लिया था। मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के ट्वीट को रिट्वीट कर रियाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी जावेद को इस मामले में कदम उठाने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ेंः आधार पर SC की दो टूक, कहा- 'बार-बार एक ही मुद्दे पर सुनवाई क्यों करें'

यह भी पढ़ेंः क्या ग्लोबल वॉर्मिंग के इन खतरों के बारे में जानते हैं, आपकी रसोई तक पड़ेगा ये असर

chat bot
आपका साथी