आंध्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

आंध्र प्रदेश में बुधवार को विधानसभा और विधानपरिषद के संयुक्त अधिवेशन के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेदेपा, टीआरएस और वाम दलों ने भारी हंगामा किया। विपक्ष ने अभिभाषण की प्रतियां फाड़ी और कागज के गोले बनाकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन पर फेंके। टीआरएस सदस्यों ने अभिभाषण शुरू होते ही जय तेलंगाना और राज्यपाल वापस ज

By Edited By: Publish:Wed, 13 Mar 2013 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2013 06:30 PM (IST)
आंध्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में बुधवार को विधानसभा और विधानपरिषद के संयुक्त अधिवेशन के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेदेपा, टीआरएस और वाम दलों ने भारी हंगामा किया। विपक्ष ने अभिभाषण की प्रतियां फाड़ी और कागज के गोले बनाकर राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन पर फेंके।

टीआरएस सदस्यों ने अभिभाषण शुरू होते ही जय तेलंगाना और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। भाजपा सदस्यों ने भी उनका साथ दिया। सुरक्षा दीवार बनकर खड़े मार्शल फेंके गए कागज के गोलों से राज्यपाल को बचाते रहे। हालांकि नारेबाजी और हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण पूरा किया। अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताते हुए तेदेपा, भाकपा और माकपा सदस्य ने इसका बहिष्कार किया। राज्य में पानी और बिजली की कमी का आरोप लगाते हुए तेदेपा सदस्य लैंप और खाली घड़े लेकर विधानसभा पहुंचे थे। तेदेपा ने टीआरएस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन न करने का एलान किया है। टीआरएस विधायक हरीश राव ने इस पर कांग्रेस और तेदेपा के बीच साठगांठ का आरोप लगाया।

राव ने कहा कि तेदेपा के बिना भी टीआरएस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और अगर तेदेपा अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो टीआरएस उसका समर्थन करेगी। जबकि तेदेपा नेता जीएम नायडू ने कहा कि पार्टी टीआरएस या वाईएसआर कांग्रेस के जाल में नहीं फंसेगी और पार्टी को पता है कि कब अविश्वास प्रस्ताव लाना है। 224 सदस्यों वाली विधानसभा में तेदेपा के बिना टीआरएस(18), वाईएसआर (17) 147 विधायकों वाली कांग्रेस की सरकार को गिराने की स्थिति में नहीं है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी