हैदराबाद: व्हाट्सएप पर पत्नी को मिला पति का मैसेज- ‘तलाक तलाक तलाक’

जहां एक ओर तीन तलाक और मुस्‍लिम महिलाओं के अधिकार के मामले पर विवाद जारी है वहीं हैदराबाद में एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 09:40 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 10:49 AM (IST)
हैदराबाद: व्हाट्सएप पर पत्नी को मिला पति का मैसेज- ‘तलाक तलाक तलाक’
हैदराबाद: व्हाट्सएप पर पत्नी को मिला पति का मैसेज- ‘तलाक तलाक तलाक’

हैदराबाद (एएनआई)। तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के अधिकार पर जारी विवाद के बीच हैदराबाद से एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 506 आर/डब्ल्यू 34 के तहत सनातननगर पुलिस स्टेशन में सुमैना शारफी ने 16 मार्च को शिकायत दर्ज कराया। सुमैना ने शिकायत में कहा कि औवैस तालिब के साथ उनका निकाह 2015 में हुआ था और पिछले साल 28 नवंबर को तालिब ने इस निकाह को खत्म करते हुए ‘तलाक तलाक तलाक’ का मैसेज भेजा।

सुमैना ने बताया कि मेरे निकाह के बाद, मेरे पति की अम्मा जान दरबार में काला जादू करती हैं। मैं और मेरे पति एक माह के लिए दुबई में थे। हमारे लौटने के बाद उन्होंने मेरे साथ नौकर जैसा बर्ताव किया, यहां तक कि मुझे सही तरीके से खाना नहीं दिया जाता था।

अम्मा ने मेरे पति के साथ मिलकर मुझे अपने दूसरे पति के साथ संबंध बनाने का दवाब डाला। जब मैंने इनकार कर दिया, तो उन्होंने मुझे मारा और मुझे छः दिनों तक कमरे में बंद कर दिया। मेरे पिता आए और मुझे घर ले गए। इसके बाद, मैंने अपने पति से इस मामले पर कई बार बात करने की कोशिश कि लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। इसके कुछ ही दिनों बाद उसने मेरे व्हाट्सएप पर ‘तलाक तलाक तलाक’ का मैसेज किया।‘ मामले की जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें:योगी सरकार की अब तीन तलाक पीडि़ताओं को आर्थिक सुरक्षा देने की तैयारी

chat bot
आपका साथी