अन्ना बोलेंगे-कहा सबने, किया ममता ने

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। समाजसेवी अन्ना हजारे का समर्थन मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस उनके नाम को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह भुना लेना चाहती है। एक ओर अन्ना और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चुनाव प्रचार की तैयारी चल रही है तो तृणमूल ने पार्टी की तारीफ वाला अन्ना का वीडियो भी तैयार किया है। जिसमें अन्ना ह

By Edited By: Publish:Tue, 25 Feb 2014 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2014 11:57 PM (IST)
अन्ना बोलेंगे-कहा सबने, किया ममता ने

कोलकाता [जागरण ब्यूरो]। समाजसेवी अन्ना हजारे का समर्थन मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस उनके नाम को लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह भुना लेना चाहती है। एक ओर अन्ना और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चुनाव प्रचार की तैयारी चल रही है तो तृणमूल ने पार्टी की तारीफ वाला अन्ना का वीडियो भी तैयार किया है। जिसमें अन्ना हजारे जनता से कहते नजर आएंगे कि 'कहा सबने, किया ममता ने।'

वीडियो में अन्ना दीदी की तारीफ करते हुए उनके लिए जनता से वोट की अपील करते हैं। तृणमूल का कहना है कि वीडियो को सोशल मीडिया में लाया जाएगा जिससे अन्ना का संदेश अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। वीडियो में अन्ना का कहना है कि अगर लोकसभा में तृणमूल को 100 सीटें मिल जाती हैं तो ममता के जरिये देश की सूरत बदली जा सकती है। अन्य क्षेत्रीय नेताओं की तरह दीदी की नजर भी दिल्ली की गद्दी पर है और उन्हें लगता है कि अन्ना के आशीर्वाद से उनका मकसद शायद पूरा हो जाए।

chat bot
आपका साथी