दिल्ली में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री से खुश हैं अन्ना

नई दिल्ली। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच तनाव की खबरें सुर्खियां बनी रही, लेकिन दिल्ली में चुनाव के नतीजों के रुझान केजरीवाल की ओर जाते देख अन्ना काफी खुश हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे केजरीवाल की जीत से खुश हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 08 Dec 2013 11:29 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2013 11:45 AM (IST)
दिल्ली में केजरीवाल की धमाकेदार एंट्री से खुश हैं अन्ना

नई दिल्ली। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे के बीच तनाव की खबरें सुर्खियां बनी रही, लेकिन दिल्ली में चुनाव के नतीजों के रुझान केजरीवाल की ओर जाते देख अन्ना काफी खुश हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे केजरीवाल की जीत से खुश हैं।

पढ़ें : विधानसभा चुनाव के रुझानों पर नेताओं के बोल

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शून्य से शुरुआत की थी, लेकिन आज वे बहुत आगे निकल गए हैं। ये बात और है कि उन्हें बहुमत नहीं मिल रही है, ऐसे में उनके लिए नए कानून बनाना और बदलाव लाना मुश्किल है। कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो किया है उसका भुगतान उसे देना होगा। ये सब उनकी गलतियों की ही सजा है जो उन्हें मिल रही है। पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। रुझान को देखकर साफ लग रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा से लोग उब चुके हैं, इसलिए उन्हें विकल्प की आवश्यकता है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी