आंध्र प्रदेश: शख्‍स के शरीर से पाए गए सोने के 14 बिस्किट

विशाखापत्‍तनम एयरपोर्ट पर शख्‍स पकड़ा गया और जांच में यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 02:38 PM (IST) Updated:Tue, 03 Oct 2017 02:39 PM (IST)
आंध्र प्रदेश: शख्‍स के शरीर से पाए गए सोने के 14 बिस्किट
आंध्र प्रदेश: शख्‍स के शरीर से पाए गए सोने के 14 बिस्किट

हैदराबाद, एएनआइ। आंध्र प्रदेश में एक शख्‍स के शरीर से सोने के 14 बिस्किट बरामद हुए हैं। विशाखापत्‍तनम एयरपोर्ट पर एयर इंटेजीजेंस यूनिट (एआइयू) द्वारा शक होने पर उसे रोक लिया गया था। उसके बाद जांच में डॉक्‍टरों ने शख्‍स के शरीर से 14 गोल्‍ड बिस्किट प्राप्‍त किए।

Andhra:Doctors recovered 14 gold biscuits from man who was intercepted by AIU at Vizag airport on suspicion of carrying gold within his body pic.twitter.com/Nnhea9mfx0— ANI (@ANI) October 3, 2017

2 biscuits were recovered from his rectum at the Airport. Then he was sent here. He had swallowed 14 biscuits: Hospital Superintendent pic.twitter.com/l6D3mDJOn2

— ANI (@ANI) October 3, 2017

अस्‍पताल अधीक्षक ने बताया कि एयरपोर्ट पर दो बिस्किट उसके मलाशय से पाए गए। उसके बाद उसे अस्‍पताल भेज दिया गया। उसने 14 बिस्किट निगल लिए थे।

यह भी पढ़ें: बेटी की निजी जिंदगी में पिता को तानाशाही का अधिकार नहींः सुप्रीमकोर्ट

chat bot
आपका साथी