एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर मौत

जाकिर नगर में बुधवार रात मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर एक ही परिवार के सभी छह सदस्यों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी लोग मूलरूप से बिहार के वैशाली में भव्वौरा कोठी के रहने वाले थे।

By Edited By: Publish:Fri, 25 Apr 2014 04:11 AM (IST) Updated:Fri, 25 Apr 2014 07:47 AM (IST)
एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर मौत

नई दिल्ली, जासं। जाकिर नगर में बुधवार रात मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से जलकर एक ही परिवार के सभी छह सदस्यों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी लोग मूलरूप से बिहार के वैशाली में भव्वौरा कोठी के रहने वाले थे।

फिरोज (35) जाकिर नगर के मकान नंबर 786 बी में किराये पर पत्नी यासमीन (32), पुत्रियों अफरोज (12), आफरीन (11), पुत्र आसिफ (7) और आमिर (4) के साथ रहता था। फिरोज चिकन की साड़ियों में एंब्रायडरी का काम करता था। घर के पास ही उसका छोटा सा कारखाना था। बुधवार रात पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक कमरे में आग लग गई। पहली मंजिल और भूतल पर रहने वालों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तथा चिल्लाने की आवाजें सुनी। इसके बाद लोग एकत्रित हो गए। देर रात डेढ़ बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ सभी लोगों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। यासमीन और अफरोज की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि आफरीन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान फिरोज, आसिफ और आमिर की भी मृत्यु हो गई। डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम सुरेंद्र नारंग ने बताया कि पहली नजर में मामला संदिग्ध है। कमरे में केरोसिन फैला हुआ है। गैस सिलेंडर भी सुरक्षित है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आग लगी तो ये लोग भागे क्यों नहीं? आग से पूरे कमरे का सामान क्यों नहीं जला? हत्या की साजिश से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

पढ़ें : जमीन विवाद में एक ही परिवार के छह लोगों को जिंदा जलाया

chat bot
आपका साथी