जम्मू-कश्मीर हिंसा पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी सर्वदलीय बैठक

पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Wed, 10 Aug 2016 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 10 Aug 2016 08:21 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर हिंसा पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी सर्वदलीय बैठक

नई दिल्ली। कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में बुधवार को दी।

कश्मीर घाटी पर चर्चा के दौरान राजनाथ जवाब दे रहे थे जहां पर पिछले करीब एक महीने के दौरान हिंसा के चलते अब 55 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हो चुके हैं।

गृहमंत्री ने कहा, जब मैं 23 और 24 जुलाई को श्रीनगर और अनंतनाग का दौरा किया तो वहां पर कई प्रतिनिधिमंडल और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री से मिलकर कश्मीर के हालात पर चर्चा की। राजनाथ ने कहा कि हमें इस बात को कहने में कोई झिझक नहीं हो रही है कि कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है वहा पाकिस्तान प्रायोजित है।

ये भी पढ़ें- पकड़े गए आतंकी अली का खुलासा, कश्मीर में अशांति के पीछे पाक आर्मी, लश्कर का हाथ

chat bot
आपका साथी