सपना दिखाने वालों को जनता का जवाब: अखिलेश

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपचुनाव में जीत को साम्प्रदायिक शक्तियों को जनता की ओर से मुंहतोड़ जवाब करार दिया है। अखिलेश मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आवाम ने वोट की ताकत से फिरकापरस्त ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। लव जिहाद, अच्छा दिन, अच्छी बातें और अच्छे परिणाम का सपना दिखाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है।

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 07:55 AM (IST)
सपना दिखाने वालों को जनता का जवाब: अखिलेश

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उपचुनाव में जीत को साम्प्रदायिक शक्तियों को जनता की ओर से मुंहतोड़ जवाब करार दिया है। अखिलेश मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि आवाम ने वोट की ताकत से फिरकापरस्त ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। लव जिहाद, अच्छा दिन, अच्छी बातें और अच्छे परिणाम का सपना दिखाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है।

इससे पहले पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने समाजवादी सरकार के विकास कार्यो के प्रति विश्वास जताया है। हमें इसे बनाए रखना है। संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाना है। संगठन और सरकार के अच्छे काम पर ही जनता अवसर देती है। समाज मेल-मिलाप से चलता है। आह्वान किया कि अब और लगन से जनता के प्रति समर्पित होकर जनहित में विकास कार्यो में जुटे रहना है। पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न भी मनाया गया। नतीजें जैसे-जैसे आने लगे लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में कार्यकर्ता और नेता पहुंचने लगे। ढोल-नगाड़े के साथ झूमे और मुंह मीठा किया। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि दलितों, गरीबों, नौजवानों, किसानों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम करने का जज्बा और मजबूत हुआ है। उपचुनाव में जनता ने सपा और इसके नेतृत्व पर भरोसा किया है। जीत से स्पष्ट है कि सद्भाव और खुशहाली की राह पर चल रही समाजवादी सरकार पर उसका विश्वास बरकरार है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हवाई सपने दिखाकर केंद्र में सत्ता हथियाई थी, जनता ने अब उसकी हकीकत पहचान कर फैसला दिया है।

पढ़े : दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राबर्ट वाड्रा को राहत

chat bot
आपका साथी