Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने साझा की पहली तस्वीर, जानिए कंपनी ने फोटो कैप्शन में क्या लिखा

एयरलाइन कंपनी ने अपने पहले विमान की तस्वीर ट्वीट की है। इस कंपनी ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा शांत नहीं रह सकता! हमारे क्यूपी-पाई को नमस्ते कहो! अकासा एयर को अपना पहला विमान जून के मध्य तक मिलने की उम्मीद है।

By Piyush KumarEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 05:22 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 05:22 AM (IST)
Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air ने साझा की पहली तस्वीर, जानिए कंपनी ने फोटो कैप्शन में क्या लिखा
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला समर्थित अकासा एयर ( AKASA AIR) उड़ान भरने के लिए तैयार है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला समर्थित अकासा एयर ( AKASA AIR) उड़ान भरने  के लिए तैयार है। एयरलाइन कंपनी ने अपने पहले विमान की तस्वीर ट्वीट की है। इस कंपनी ने फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शांत नहीं रह सकता! हमारे क्यूपी-पाई को नमस्ते कहो!'  एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वह (कंपनी) जून के मध्य तक अपना पहला बोइंग 737 मैक्स विमान प्राप्त करने और जुलाई तक वाणिज्यिक संचालन शुरू करने की राह पर है।

Can’t keep calm! Say hi to our QP-pie! 😍#AvGeek pic.twitter.com/sT8YkxcDCV— Akasa Air (@AkasaAir) May 23, 2022

अगस्त 2021 में मिली थी मान्यता

अकासा एयर को अपना पहला विमान जून के मध्य तक मिलने की उम्मीद है। बता दें कि इसे अमेरिका के बोइंग के पोर्टलैंड संयंत्र में अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज विनय दुबे और आदित्य घोष द्वारा समर्थित इस कंपनी ने वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अगस्त 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

जानिए क्या है कंपनी की कोड 

कंपनी को एयरलाइन कोड भी मिल चुका है। यह कोड 'क्यू-पी' (QP) है। अकासा एयर ने सोमवार को कहा कि मैक्स विमान अत्यधिक ईंधन कुशल सीएफएम लीप बी इंजन द्वारा संचालित होगा। आकाश एयर चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर के मुताबिक, यह कंपनी टियर-2 और टियर-3 कैटेगरी के शहरों में सबसे पहले सेवाएं शुरू करेगी।  

उड़ानों की मांग बढ़ रही है

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पिछले साल अगस्त के अंत में बोइंग 737 मैक्स विमान को हरी झंडी दे दी, अकासा एयर ने 26 नवंबर, 2021 को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमानों की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।  बता दें कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती आबादी से वाणिज्यिक उड़ानों की मांग बढ़ेगी, जिससे अगले 20 सालों में भारत में अनुमानित 1,000 नए हवाई जहाजों की आवश्यकता बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी