हवाईअड्डे पर मारपीट करने के आरोप में सीआइएसएफ के चार जवान गिरफ्तार

केरल पुलिस ने 10 जून को कारीपुर हवाईअड्डे पर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और हवाईअड्डे की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में सीआइएसएफ के चार जवानों को गिरफ्तार किया है। इस संघर्ष में एक जवान की मौत भी हो गई थी।

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2015 01:05 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2015 02:16 PM (IST)
हवाईअड्डे पर मारपीट करने के आरोप में सीआइएसएफ के चार जवान गिरफ्तार

कोझीकोड। केरल पुलिस ने 10 जून को कारीपुर हवाईअड्डे पर एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और हवाईअड्डे की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में सीआइएसएफ के चार जवानों को गिरफ्तार किया है। इस संघर्ष में एक जवान की मौत भी हो गई थी।

मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर इन कर्मचारियों की पहचान की गई। इसके बाद ही इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने साथी की मौत की सूचना मिलने के बाद सीआइएसएफ के जवान हिंसक हो गए और हवाईअड्डे की संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने लगे।

कल पुलिस ने इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर और सीआइएसएफ के 100 जवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

पढ़ेंः एएआइ अफसरों से झगड़े में सीआइएसएफ जवान की मौत

chat bot
आपका साथी