एयरपोर्ट में लैडिंग के दौरान इलेक्ट्रिक पोल से टकराया एयर इंडिया का प्लेन, 64 लोग थे सवार

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान एयरपोर्ट में लैंड करते समय एक इलेक्ट्रिक पोल से टरकरा गई। पोल से टकराते ही विमान में अफरा तफरी मच गई। पायलट ने अपनी सूझ बूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 10:22 PM (IST)
एयरपोर्ट में लैडिंग के दौरान इलेक्ट्रिक पोल से टकराया एयर इंडिया का प्लेन, 64 लोग थे सवार
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट में हुआ हादसा

विजयवाड़ा, एएनआइ। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक भीषण हादसा होने से टल गया। हादसा गन्नवरम के विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शाम करीब 4.50 बजे हुआ। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान एयरपोर्ट में लैंड करते समय एक इलेक्ट्रिक पोल से टरकरा गई। पोल से टकराते ही विमान में अफरा तफरी मच गई। पायलट ने अपनी सूझ बूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

Andhra Pradesh: An Air India Express flight hits an electric pole while landing at Vijayawada International Airport in Gannavaram. "All 64 passengers on board the flight and the crew are safe," says airport director G Madhusudan Rao. pic.twitter.com/yFaLMWlXHE— ANI (@ANI) February 20, 2021

घटना की अधिक जानकारी देते हुए एयर पोर्ट के डॉयरेक्टर मधुसूदन राव ने बताया कि प्लेन में मौजूद पायलट समेत सभी 64 यात्री पूरी तरह सुरक्षित है। एयरपोर्ट में हुई इस गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही है।

विजुअल्स में रनवे के बगल में इलेक्ट्रिक पोल को जमीन में धंसते हुए देखा गया है। यह पोल विमान के दाहिने छोर दिखाई देता है, जो टकराया था।

बता दें कि 64 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शाम 4.50 बजे दोहा से आई थी। 64 यात्रियों में से 19 को विजयवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डी-बोर्ड के लिए निर्धारित किया गया था।

गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और इसकी वेबसाइट पर कंपनी की जानकारी के अनुसार देश में इसकी बाजार हिस्सेदारी 7.1 फीसद है।

chat bot
आपका साथी