एयर इंडिया के पायलटों ने दी उड़ान रोकने की धमकी

पायलटों का कहना है कि अन्य कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का देर से ही सही, लेकिन पूरा भुगतान हो रहा है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:05 PM (IST)
एयर इंडिया के पायलटों ने दी उड़ान रोकने की धमकी
एयर इंडिया के पायलटों ने दी उड़ान रोकने की धमकी

मुंबई [प्रेट्र]। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के पायलटों के एक वर्ग ने अपने उड़ान भत्तों के बकाये का तत्काल भुगतान नहीं होने पर परिचालन रोकने की धमकी दी है। पायलटों का कहना है कि अन्य कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का देर से ही सही, लेकिन पूरा भुगतान हो रहा है। वहीं पायलटों और केबिन क्रू की अनदेखी हो रही है। इन दोनों ही श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन में उड़ान भत्ते की बड़ी हिस्सेदारी होती है।

इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आइसीपीए) ने इस संबंध में एयर इंडिया के वित्त निदेशक को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि यदि हमारे उड़ान भत्तों का तत्काल भुगतान नहीं किया गया, तो हम उड़ान पर जाने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

कंपनी ने हमारे वेतन का भुगतान कर दिया है, इसलिए सभी पायलट कार्यालय आएंगे और उड़ान के अतिरिक्त अपनी विशेषज्ञता से बाकी सभी संभव भूमिकाएं निभाएंगे।' सूत्रों के मुताबिक, उड़ान भत्तों का भुगतान दो महीने में किया जाता है। इस आधार पर जून के भत्ते का भुगतान पहली अगस्त को हो जाना चाहिए था, लेकिन यह अब भी बकाया है। आइसीपीए एयर इंडिया के एयरबस-320 फ्लीट के 700 से ज्यादा पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है।

उल्लेखनीय है कि घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी ने पिछले सात महीने में छह बार कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी की है। जुलाई का वेतन 14 अगस्त को दिया गया है। देरी से मिले वेतन में भी उड़ान भत्ता नहीं शामिल होने से पायलटों का एक वर्ग नाराज है। आइसीपीए ने कहा कि उसने कंपनी प्रबंधन से अनुरोध किया था कि यदि वेतन में कोई देरी हो तो उसकी जानकारी दे दी जाए। साथ ही भत्तों को वेतन से अलग करके नहीं देने का अनुरोध भी किया गया था।

chat bot
आपका साथी