जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में एयरफोर्स का यूएवी हुआ क्रैश

राजबाग पुलिस स्टेशन के एक दल और वायु सेना कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और यूएवी के अवशेषों को जब्त कर लिया, जिसमें दुर्घटना के बाद आग लग गई थी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Fri, 11 Aug 2017 12:03 PM (IST) Updated:Fri, 11 Aug 2017 12:03 PM (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में एयरफोर्स का यूएवी हुआ क्रैश
जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में एयरफोर्स का यूएवी हुआ क्रैश

जम्‍मू, एएनआइ। भारतीय वायु सेना के मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के बचे हुए अवशेष जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार देर रात पाए गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने या चोट लगने की सूचना नहीं मिली है।

यह घटना हिरणगर तहसील के चान अरोरीयन के नदोली गांव में हुई। राजबाग पुलिस स्टेशन के एक दल और वायु सेना कर्मियों की एक टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और यूएवी के अवशेषों को जब्त कर लिया, जिसमें दुर्घटना के बाद आग लग गई थी। इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा कि यूएवी कैसे क्रैश हुआ।

यह भी पढ़ें: चीन की हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार त्रिशूल

chat bot
आपका साथी