अहमद पटेल की राज्‍यसभा जीत को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती

गुजरात में हाल ही में हुए राज्‍य सभा चुनाव में दो विधायकों का वोट रद होने के बाद अहमद पटेल को जीत हासिल हुई थी।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 04:25 PM (IST)
अहमद पटेल की राज्‍यसभा जीत को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती
अहमद पटेल की राज्‍यसभा जीत को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती

नई दिल्‍ली, जेएनएन। गुजरात राज्‍य सभा चुनाव में कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत को भाजपा ने चुनौती दे दी है। चुनाव में पराजित हुए भाजपा प्रत्‍याशी बलवंत सिंह ने इस संबंध में गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। दो विधायकों का वोट रद करने के चुनाव आयोग के फैसले के बाद अहमद पटेल को जीत हासिल हुई थी। आयोग के इस फैसले को ही चुनौती दी गई है।

भाजपा का कहना है कि चुनाव आयोग का फैसला गलत था, इसीलिए इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने का निर्णय लिया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग ने इस मामले में जो भी फैसला लिया, उसमें सभी तथ्यों का ध्यान नहीं रखा गया और मतपेटी में डाले जा चुके वोट को वापस निकाल कर रद किया गया जो मतदान संबंधी नियमों के अनुरूप नहीं है।

गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात की तीन राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान के बाद साढ़े नौ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत पर खत्म हुआ था। कांग्रेस के दो बागियों द्वारा भाजपा नेताओं को मतपत्र दिखाने के बाद जमकर बवाल मचा। मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा। आयोग ने दोनों के वोट रद कर दिए। इसके साथ ही अहमद पटेल की जीत का रास्ता साफ हुआ अन्‍यथा वह हार जाते। 

यह भी पढ़ें: फेक न्यूज पर भिड़ी भाजपा-शिवसेना, 'सामना' में साधा मनोहर पर्रीकर पर निशाना

chat bot
आपका साथी