नोटबंदी : गुवाहाटी के किसानों से लेकर लखनऊ के फूल विक्रेता तक हैं परेशान

नोटबंदी के फैसले के बाद फसल के इस सीजन में किसानों को पैसों की जरूरत है लेकिन बैंको से उन्हें उतना पैसा नहीं मिल पा रहा है जितने की उन्हें जरूरत है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Nov 2016 09:04 AM (IST) Updated:Wed, 16 Nov 2016 11:06 AM (IST)
नोटबंदी : गुवाहाटी के किसानों से लेकर लखनऊ के फूल विक्रेता तक हैं परेशान

गुवाहाटी, एएनआई। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 500 और 1000 के नोटों को बंद किए जाने के आदेश के बाद देश भर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ परेशानियों का सामना गुवाहाटी के किसानों को करना पड़ रहा है। फसल के इस सीजन में किसानों को पैसों की जरूरत है लेकिन बैंको से उन्हें उतना पैसा नहीं मिल पा रहा है जितने की उन्हें जरूरत है।

बीज खरीदने के लिए नहीं पैसा

सोनापुर गांव के किसानों का कहना है कि इस फैसले के बाद हमारे पास बीज खरीदने और मजदूरों देने के लिए पास पैसा नहीं है। वहीं गुवाहाटी के एक अन्य किसान अपूर्व का कहना है कि बैंकों से जितना पैसा निकल रहा है उतने पैसों से फसल बुवाई का काम नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें-सरकार का आकलन: महीने-डेढ़ महीने तक रहेगा नोट बंदी का असर

लखनऊ के फूल विक्रेता भी है परेशान
नोटबंदी के फैसले के बाद लखनऊ के फूल विक्रेता भी परेशान दिख रहे हैं। फूल विक्रेता का कहना है कि फूल बिक्री में काफी गिरावट दर्ज हो रही है। ज्यादातर फूल बेकार जा रहे हैं। मुश्किल से कोई खरीददार मिल रहा है।

दुकानों का किराया नहीं दे पा रहे हैं दुकानदार
उन्होंने आगे कहा कि 500 और 1000 के नोट को कोई भी नहीं ले रहा है जिस कारण हमारे लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई है। जिस कारण हम अपनी दुकान का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं।

असम में कैश वैन पर हमला

असम के तिनसुकिया में कैश ले जा रही एक वैन पर हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और लोग घायल हो गए हैं।

पढ़ें- नोटबंदी से प्रवासी भारतीय भी उलझन में, पैसा बदलने की भी नहीं है व्यवस्था

chat bot
आपका साथी