विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अफगान की स्थिति का असर मध्य एशिया पर भी पड़ा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति का व्यापक असर मध्य एशिया पर भी हुआ है। मंत्री ने रूस के साथ टू प्लस टू की बैठक के दौरान यह बात रखी। उन्होंने कहा कि आसियान केंद्रीयता में भारत और रूस दोनों के समान हित हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 02:03 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 02:03 PM (IST)
विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अफगान की स्थिति का असर मध्य एशिया पर भी पड़ा
विदेश मंत्री जयशंकर बोले- अफगान की स्थिति का असर मध्य एशिया पर भी पड़ा

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति का व्यापक असर मध्य एशिया पर भी हुआ है। आज विदेश मंत्री ने रूस के साथ टू प्लस टू की बैठक के दौरान यह बात रखी। उन्होंने कहा कि आसियान केंद्रीयता में भारत और रूस दोनों के समान हित हैं। जयशंकर की यह टिप्पणी सोमवार को यहां सुषमा स्वराज भवन में आयोजित 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान आई।

जयशंकर ने कहा, 'अफगानिस्तान की स्थिति का मध्य एशिया पर व्यापक प्रभाव पड़ा है।' चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि भारत और रूस दोनों देशों के लोगों के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। विदेश मंत्री के अलावा, बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव और सर्गेई शोइगु भी शामिल हुए।

अपनी टिप्पणी के दौरान, विदेश मंत्री ने भारत और रूस के बीच मजबूत और स्थिर संबंधों पर भी जोर दिया और कहा कि 'हमारे संबंध ऐसे समय में बहुत घनिष्ठ हुए हैं  जब दुनिया में लगातार बदलाव आ रहे हैं। जशंकर ने कहा, 'हमारे बीच राजनीतिक स्तर पर सक्रिय, संवाद और कई वर्षों से मजबूत रक्षा साझेदारी है।' विदेश मंत्री ने इसके साथ ही कहा कि बैठक ने भारत और रूस को पारस्परिक हित के राजनीतिक-सैन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक उपयुक्त मंच प्रदान किया है।

बता दें कि भारत और रूस के बीच सोमवार को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अफगानिस्तान समेत कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। दिल्ली में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्षों क्रमश: जनरल सर्गेइ शोइगु और सर्गी लेवरोव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई रक्षा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसमें एके-203 को लेकर भी करार हुआ।

chat bot
आपका साथी