राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से मिले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी आतंकवाद की समस्या के खात्मे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत कर रहे हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 24 Oct 2017 05:48 AM (IST) Updated:Tue, 24 Oct 2017 12:47 PM (IST)
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से मिले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी से मिले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी

नई दिल्ली, जेएनएन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भारत दौरे पर हैं। अाज उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  दोनों नेताओं ने कई कई मुद्दों पर चर्चा की।

अफगानिस्तान में सुरक्षा एवं स्थायित्व को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या के खात्मे के प्रयासों को लेकर दोनों नेता चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने 16 अक्तूबर को अपने काबुल दौरे में गनी को मोदी की ओर से आमंत्रित किया था। यात्रा के दौरान राष्ट्रपति गनी अपने भारतीय समकक्ष से मिलेंगे और प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री उनके सम्मान में दोपहर में भोज भी देंगे।

दोनों पक्षों के पास बहुआयामी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी के व्यापक क्षेत्र का जायजा लेने का मौका होगा जिसमें नव विकास भागीदारी शामिल है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा, स्थायित्व एवं समृद्धि के साझा उद्देश्य को बढ़ावा देने और आतंकवाद की समस्या से लड़ने के प्रयासों को लेकर विचार विमर्श करेंगे तथा समन्वय स्थापित करेंगे। दोनों देश परस्पर हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

दोनों देशों के बीच हाल में हुए उच्च स्तर के द्विपक्षीय आदान प्रदान को इस यात्रा से और मजबूती मिलेगी। हाल में अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी परिषद की बैठक के लिए भारत आए थे जिसकी सह अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की थी। 

अफगान राष्ट्रपति विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (थिंक टैंक) में एक सभा को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम है। इस दौरान कई समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। अाज शाम को राष्ट्रपति गनी काबुल लौट जायेंगे। 

chat bot
आपका साथी