संक्रमित हैं अभिनेता चिरंजीवी, तेलंगाना के सीएम से पिछले दिनों हुई थी मुलाकात

अभिनेता चिरंजीवी ने कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि वे अपने घर में क्‍वारंटाइन हो गए हैं। साथ ही उन्‍होंने आग्रह किया है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे सभी अपना कोविड टेस्‍ट करा लें।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 01:11 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 01:11 PM (IST)
संक्रमित हैं अभिनेता चिरंजीवी, तेलंगाना के सीएम से पिछले दिनों हुई थी मुलाकात
कोविड-19 टेस्‍ट में अभिनेता चिरंजीवी पाए गए संक्रमित

नई दिल्‍ली, एएनआइ। अभिनेता चिरंजीवी ( Actor Chiranjeevi K) कोविड-19 (COVID19) से संक्रमित हैं। इससे जुड़ा कोई लक्षण उनमें नहीं दिख रहा है यानि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं (asymptomatic) है। महत्‍वपूर्ण यह है कि पिछले ही सप्‍ताह उन्‍होंने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री केसी राव से मुलाकात की थी।  

अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी सोमवार को दी। उन्‍होंने बताया कि आचार्य फिल्‍म की शूटिंग दोबारा शुरू करने से पहले प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोविड टेस्‍ट कराया और दुर्भाग्‍य से इसमें पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल मुझमे संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और मैं तुरंत अपने ही घर में क्‍वारंटाइन हूं। साथ ही उन्‍होंने आग्रह किया है कि पिछले दिनों जो भी उनके संपर्क में आए वे सभी कोविड टेस्‍ट करा लें। अंत में उन्‍होंने यह भी कहा है कि स्‍वस्‍थ होने के बारे में भी वे जल्‍द ही जानकारी देंगे। 

तेलंगाना में कोविड-19 के 857 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्‍य में अब तक कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 2,51,188 हो गए। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,381 हो गई। राज्य की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सबसे अधिक 250 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में सामने आए। इनके अलावा रंगारेड्डी में 88 और मेडचल-मलकाजगिरि में 61 मामले सामने आए। यहां अभी 19,239 सक्रिय मामले हैं। उसने बताया कि तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 91.79 फीसद और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 फीसद है। राज्य में अब तक कुल 46,42,276 नमूनों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में 24 घंटे में 45,903 से अधिक नए मामले आए। इस दाैरान कोरोना से 490 लोगों की मौत हुई। आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया उसके मुताबिक, 490 नई मौत के बाद अब तक देश में कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 6 सौ 11 गया है। देश में सक्रिय मामले 5,12,665 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 49,082 संक्रमितों को डिस्‍चार्ज किया गया, बता दें कि अब तक संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने के बाद कुल 79,17,968 लोग डिस्‍चार्ज किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय हर दिन सुबह कोरोना से संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी करता है। अब तक देश में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 85,53,657 हो गई है।  

chat bot
आपका साथी