लोकसभा चुनाव लड़ने से केजरीवाल का इंकार

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी [आप] लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोक कर उतर गई है। पार्टी ने कहा है कि वह अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। एक महीने के अंदर पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों का एलान भी कर देगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल न तो पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे और न ही वह खुद चुनाव लड़ेंगे।

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jan 2014 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2014 10:57 AM (IST)
लोकसभा चुनाव लड़ने से केजरीवाल का इंकार

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी [आप] लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोक कर उतर गई है। पार्टी ने कहा है कि वह अधिक से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। एक महीने के अंदर पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों का एलान भी कर देगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल न तो पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे और न ही वह खुद चुनाव लड़ेंगे।

नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी की जंग में क्या अब अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे, इस बारे में केजरीवाल ने खुद ही सारा सस्पेंस खत्म कर दिया। शनिवार को उन्होंने साफ कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। ऐसे में उनका प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने का सवाल ही नहीं उठता। इससे पहले उनके सहयोगी योगेंद्र यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा था, 'व्यक्तिगत तौर पर तो मैं केजरीवाल को ही प्रधानमंत्री देखना चाहूंगा, लेकिन हमें अपनी संगठनात्मक सीमाओं का भी ध्यान रखना होगा।' केजरीवाल ने इसे यादव का अपने प्रति प्रेम बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने साफ कर दिया है कि वह इस मुकाबले में बिना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किए ही उतरेगी। पार्टी नेता प्रशांत भूषण ने कहा कि कार्यकारिणी ने तय किया है कि पार्टी देश भर में अधिकांश राज्यों से और अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी तरह संजय सिंह ने बताया कि सभी राज्यों से उम्मीदवारी के फार्मो के मिलने और उनकी जांच के बाद अंतिम फैसला करने में पार्टी को एक महीने का समय लगेगा।

पढ़ें : बगैर पीएम प्रत्याशी आम चुनाव में उतरेगी 'आप'

'दैनिक जागरण' ने शनिवार को 'पीएम उम्मीदवार बिना चुनाव लड़ेगी आप' शीर्षक से प्रकाशित खबर में साफ तौर पर कहा था कि पार्टी खुद को इस स्थिति में नहीं पा रही कि वह अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार का एलान कर सके। पार्टी की मजबूरी यह है कि उसने अपनी पहली परीक्षा दिल्ली विधानसभा चुनाव में ही केजरीवाल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी