'रायशुमारी के नाम पर हाईप्रोफाइल ड्रामा करती है आम आदमी पार्टी'

आम आदमी पार्टी [आप] के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की रायशुमारी के नाम पर हाईप्रोफाइल ड्रामा किया जाता है। विधानसभा चुनावों की बात हो या फिर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करना। बंद कमरे में चंद लोग उम्मीदवारों का फैसला करते हैं

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jan 2014 07:38 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2014 07:39 AM (IST)
'रायशुमारी के नाम पर हाईप्रोफाइल ड्रामा करती है आम आदमी पार्टी'

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी [आप] के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की रायशुमारी के नाम पर हाईप्रोफाइल ड्रामा किया जाता है। विधानसभा चुनावों की बात हो या फिर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करना। बंद कमरे में चंद लोग उम्मीदवारों का फैसला करते हैं और फिर उसे जनता पर यह कहकर थोप दिया जाता है कि रायशुमारी के बाद फैसला लिया गया है। बिन्नी ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि लक्ष्मीनगर से उन्हें टिकट देने के दौरान मनीष 100 से अधिक फर्जी हस्ताक्षरों का एक पुलिंदा उनके समर्थन में लेकर आए थे, जिसे बाद में उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।

कार्यकर्ताओं को छल रही 'आप'

बिन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं ने नौकरी व परिवार छोड़ दिन-रात मेहनत की, लेकिन उनसे बातचीत किए बिना लोकसभा के टिकट फाइनल हो गए। बिन्नी ने कहा कि मुडो तकलीफ इसलिए हो रही है क्योंकि मैंने दस महीने तक पार्टी की सेवा की। बदले में मुझे अवसरवादी और पद लालची कहा गया।

कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने से इन्कार

बिन्नी ने कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने से इन्कार करते हुए कहा कि वह आप में रहकर जनता के मुद्दों को उठाएंगे। बिन्नी ने कहा कि मैंने पहले भी कहा कि यदि कोई राजनेता पार्टी की नीतियों का उल्लंघन करेगा तो मैं सबसे पहले विरोध करूंगा। मैंने अंतरात्मा के कहने पर आम लोगों के मुद्दों को पार्टी के समक्ष उठाया था। इसमें भाजपा या कांग्रेस को कोई योगदान नहीं। केजरीवाल पहले मेरी तारीफ करते थे, लेकिन अब अवसरवादी कहते हैं।

महिला सुरक्षा दल बनाने में सरकार नाकाम

बिन्नी ने कहा सरकार बनने के बाद एक महीने में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 96 मामले सामने आए। चुनाव से पूर्व आप महिला सुरक्षा दल बनाने की बात कर रही थी, लेकिन एक महीना गुजर गया। सरकार ने अब तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं की।

विदेशी महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार दुखद

कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर निशाना साधते हुए बिन्नी ने कहा कि विदेशी महिलाओं के साथ उनका व्यवहार दुखद था। विदेश में भारतीय समाज और संस्कृति के बारे में गलत संदेश गया। किसी को भी विदेशी महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए था।

उपराज्यपाल के समक्ष उठाया शिक्षकों का मुद्दा

बिन्नी ने कहा कि सोमवार सुबह उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने शिक्षकों को स्थायी करने, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि खिड़की एक्सटेंशन और डेनमार्क की महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर उपराज्यपाल ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पढ़ें: विधान सभा चुनाव परिणाम: कौन रहा हावी, मोदी या मुद्दे?

महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को प्रमुखता से उठाकर मीडिया में प्रमुख चेहरा बनने वाली राखी बिड़ला, शाजिया इल्मी सभी वायदों को भूल लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हैं।

-टीना शर्मा

बिन्नी के साथ उमड़ा जनसमूह आम आदमी पार्टी की नीति में खामियों को दर्शा रहा है। विकलांग होने के बावजूद मैंने आम आदमी पार्टी का प्रचार किया, लेकिन पार्टी मुझे भूल गई। बिन्नी को निकालने का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

-मौलाना मोहम्मद अशरफी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी