केरल के मंत्री को भारी पड़ा जर्मनी में ओनम का जश्‍न मनाना, पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया

इसे लेकर केरल सरकार की किरकिरी हो रही है। यह कहा जा रहा है कि केरल के भारी तबाही के बीच राज्‍य सरकार के एक मंत्री जर्मनी में जश्‍न मना रहे हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 02:51 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 02:51 PM (IST)
केरल के मंत्री को भारी पड़ा जर्मनी में ओनम का जश्‍न मनाना, पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया
केरल के मंत्री को भारी पड़ा जर्मनी में ओनम का जश्‍न मनाना, पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया

नई दिल्‍ली [ एजेंसी ]। केरल इस समय सदी की सबसे बड़ी तबाही का सामना कर रहा है। यह बाढ़ से सैकड़ों लोगों की जानें गई और हजारों लोग बेघर हो गए। लेकिन केरल सरकार में एक मंत्री के. राजू 15 अगस्त को जर्मनी में ओनम का जश्न मनाने गए हुए थे। इस जश्न का इंतजाम वहां रह रहे हैं केरल के लोगों ने किया था। उनकी जश्‍न की यह फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।

इसे लेकर केरल सरकार की किरकिरी हो रही है। यह कहा जा रहा है कि केरल के भारी तबाही के बीच राज्‍य सरकार के एक मंत्री जर्मनी में जश्‍न मना रहे हैं। इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है, मंत्री राजनीतिक बयानबाजी का शिकार हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मंत्री के इस फैसले पर मुख्यमंत्री और सीपीआई के अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी जताई है। इस फोटो के बाद राज्‍य सरकार ने उन्‍हें वापस बुला लिया है। आनन-फानन में उन्‍होंने जर्मनी की यात्रा को बीच में छोड़कर केरल वापस लौट लिए हैं। उधर, इस मामले में सीपीआई केरल के प्रदेश अध्यक्ष कन्नम राजेंद्रम का कहना है कि मंत्री का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था, इसलिए उन्हें तुरंत वापस बुलाया गया है। सूत्रों की मानें, तो इस विवाद के कारण पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है। इसलिए पार्टी मंत्री पर कड़ा एक्शन ले सकती है।

chat bot
आपका साथी