कलाम ने एक दिन पहले ही बड़े भाई की तबियत पूछी

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी मौत से एक दिन पहले ही अपने घर फोन करके अपने बड़े भाई 99 वर्षीय मोहम्मद मुत्थू मीरा लेब्बाई मारैकर की तबियत के बारे में पूछा था।

By Murari sharanEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 06:39 PM (IST)
कलाम ने एक दिन पहले ही बड़े भाई की तबियत पूछी

रामेश्वरम, (तमिलनाडु)। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी मौत से एक दिन पहले ही अपने घर फोन करके अपने बड़े भाई 99 वर्षीय मोहम्मद मुत्थू मीरा लेब्बाई मारैकर की तबियत के बारे में पूछा था।

कलाम के भाई के पोते सलीम ने मंगलवार को बताया कि कलाम ने 26 जुलाई की शाम को फोन करके परिवार के सदस्यों का हालचाल पूछा था। विशेष रूप से उन्होंने अपने बड़े भाई की सेहत और अन्य लोग के बारे में पूछा था। उन्होंने यह भी कहा था कि शिलांग में बहुत ठंड है। दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को रामेश्वरम में ही बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार रामेश्वरम में ही करना चाहते हैं।

छात्रों ने मार्च किया :

शहर के पांच हजार छात्रों ने कलाम को श्रृद्धांजलि देने के लिए मंगलवार की सुबह कैंडिल मार्च किया। कलाम ने यहां के सेंट जोसेफ कालेज से ही बीएससी (फिजिक्स) की डिग्री ली थी।

chat bot
आपका साथी