इंदौर में कोरोना के 94 मामलों की पुष्टि, अब तक 1,466 लोग संक्रमित

एक अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों के बाद जिले में कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 1466 पहुंच गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 07:59 AM (IST)
इंदौर में कोरोना के 94 मामलों की पुष्टि, अब तक 1,466 लोग संक्रमित
इंदौर में कोरोना के 94 मामलों की पुष्टि, अब तक 1,466 लोग संक्रमित

इंदौर, एएनआइ। मंगलवार को इंदौर में कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों के बाद जिले में कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या 1,466 पहुंच गई है।

वहीं इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जडिया ने बताया कि इंदौर में मंगलवार को वायरस के कारण दो लोगों की जान चली गई, 65 को टोल लेते हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,974 हो चुकी है, जिनमें से 7,027 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 937 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी ज्यादा हो गया है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 2 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है अब तक यहां 2 हजार 3 सौ 68 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें से 113 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा महराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां 8500 से ज्यादा केस सामने आ गए हैं। इसके बाद गुजरात और दिल्ली का नंबर आता है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मरीजों की संख्या 8500 से ज्यादा हो गई है। इसके अलावा गुजरात में 3500 से अधिक और दिल्ली में 3100 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में लगभग 2000 मामले सामने आ गए हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो देश में अब तक 31 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 31,332 मामलों की पुष्टि हो गई है और 1007 लोगों की मौत हो गई है। 22629 लोगों का इलाज अभी भी जारी है और 7695 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी