नाडर करेंगे मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात

हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड [एचसीएल] के संस्थापक एंव अध्यक्ष शिव नाडर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सूचना प्रौद्योगिकी एंव शिक्षा विषयों पर चर्चा करेंगे।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Apr 2012 11:52 AM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2012 12:22 PM (IST)
नाडर करेंगे मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात

लखनऊ। हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड [एचसीएल] के संस्थापक एंव अध्यक्ष शिव नाडर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सूचना प्रौद्योगिकी एंव शिक्षा विषयों पर चर्चा करेंगे।

समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने घोषणापत्र में छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट मुफ्त देने का वादा किया था। माना जा रहा है कि दोपहर बाद मुख्यमंत्री अखिलेश से होने वाली मुलाकात में नाडर राज्य सरकार की इस योजना में सहयोग की पेशकश कर सकते हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में नया प्रयोग करते हुए नाडर ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, नोएडा और सीतापुर जिलों में विद्या ज्ञान स्कूल शुरू किए हैं, जहां गांवों के गरीब व मेधावी बच्चों का चयन कर उनकी पढ़ाई व रहने-खाने का खर्च उठाया जाता है।

नाडर कई और जिलों में इस तरह से स्कूल खोलना चाहते हैं। इस बाबत भी वह मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी